सांसद अकबरपुर देवेन्द्र सिंह(भोले) द्वारा आगामी 25 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी कंचौसी आ रहे हैं।इसी को देखते हुए हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल और कानपुर देहात औरैया बॉर्डर का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे।रेलवे क्रासिंग से निकलते समय दलदल में तब्दील औरैया रसूलाबाद मार्ग पर फस गए औऱ नहरपुल पर लगे जाम एसपी औरैया औऱ डीएम जाम में लगभग दस मिनट तक फंसे रहे।मार्ग को दुरस्त करने के अकबरपुर सांसद ने रेलवे क्रासिंग मार्ग और रेलवे स्टेशन रोड़ के लिए एनओसी के लिए डीआरएम प्रयागराज से फोन पर बात की ।सासद ने बताया डीआरएम प्रयागराज ने दो दिनों के भीतर पीडब्ल्यूडी विभाग को उपलब्ध करा दी जाएगी।डीएम प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव और एसपी चारु निगम ने कार्यक्रम स्थल का स्थलीय का निरीक्षण किया।इस मौके पर डीएम कानपुर देहात नेहा जैन, एसपी कानपुर देहात सुनीति,औरैया एसएसपी शिष्टपाल सिंह ,जिला पंचायत अध्यक्ष कानपुर देहात प्रतिनिधि राजू सिंह,पीडब्ल्यूडी एक्सईएन औरैया अभिषेक यादव,सीओ सदर औरैया ,सीओ डेरापुर,एसओ दिबियापुर, एसओ मंगलपुर, कंचौसी चौकी इंचार्ज अविनाशचंद, जितेन्द्र तिवारी एव अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Posted inuttarpradesh