हाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर फिर से सुर्खियों में हैं. उनकी एक अलग केबिन, कार, आवासीय क्वार्टर और एक चपरासी की मांग पर चर्चा अभी थमी भी नहीं थी की एक और नया विवाद खड़ा हो गया. क्या है आरोप? आरोप है कि पूजा खेडकर ने यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए दिव्यांगता का सर्टिफिकेट दिखाया था. पूजा ने 2021 में UPSC का एग्जाम दिया था. उनकी ऑल इंडिया रैंक 821 आई थी. उनके पिता का नाम दिलीप राव खेडकर है. यूपीएससी ने पूजा को दिल्ली के एम्स में मेडिकल जांच के लिए छह बार बुलाया, लेकिन वे नहीं गईं.
कहा जाता है कि उन्हें किसी सेंटर से एमआरआई रिपोर्ट मिली और उसी के आधार पर वे कलेक्टर बन गईं. इसलिए उनका कलेक्टर बनना विवादास्पद हो सकता है. पूजा खेडकर की आईएएस पोस्ट विवादों में घिर सकती है. यूपीएससी और कैट के विरोध के बावजूद उन्हें आईएएस पद कैसे दिया गया? उनकी नियुक्ति के पीछे किस राजनीतिक नेता का हाथ है? ऐसे सवाल अब उठ रहे हैं.