टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अपने हैरतंगेज आइडियाज के लिए हमेशा मशहूर रहे हैं। इसमें सिर्फ गाड़ियां या अंतरिक्ष की सैर जैसे सपने नहीं बल्कि इंसानी दिमाग और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस को जोड़ने की कोशिश भी शामिल है। इसे नाम दिया गया है न्यूरालिंक , जो मस्क की न्यूरल इंटरफेस टेक्नॉलजी कंपनी है। सीधे शब्दों में कहें तो यह कंपनी इंसानों के दिमाग से जुड़ी तकनीक पर काम कर रही है। इसकी मदद से एक इंसान के दिमाग में चिप इंसर्ट कर दी जाएगी जो न सिर्फ दिमाग की सक्रियता को रिकॉर्ड करेगी,बल्कि उस पर असर भी डाल सकेगी। बता दें, कंपनी अपने पहले रोगी के बाद अब दूसरे रोगी का ब्रेन चिप के जरिए टेस्ट करने जा रही है।
अमेरिका के अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने बुधवार को कहा कि न्यूरालिंक, अपने दूसरे रोगी का टेस्ट करने के लिए आगे बढ़ रही है। एक हफ्ते के अंदर दूसरे रोगी का परीक्षण करने का लक्ष्य रखा है। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मंच पर एक लाइव स्ट्रीम के दौरान मस्क और न्यूरालिंक की टीम ने ब्रेन ट्रांसप्लांट को व्यापक रूप से उपलब्ध कराने में कंपनी की तरक्की से जुड़े सवालों का जवाब दिया। साथ ही टीम ने भविष्य की सर्जरी में उठाए जाने वाले कदमों के बारे में भी बात की ताकि एरिजोना के नोलैंड आर्बॉग पर ब्रेन चिप के पहले ट्रांसप्लांट में हूए कुछ असफलताओं से बचा जा सके।