लोकेशन कासगंज
रिपोर्ट उबैद अली
सहावर में बारिश बनी आफत, घरों में घुसा पानी
सहावर में बारिश से सड़के, गाली-मोहल्ले हुए जलमग्न, वही कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्र की बिजली गुल
रात में हुई घनघोर बरसात से जलमग्न हुआ कस्बा
सहावर में घरों में घुसा बारिश का पानी, लोगों को हुई परेशानी।
सहावर में बारिश से बाढ़ जैसे हुए हालात, हर तरफ पानी-पानी
सहावर। कस्बा में बुधवार की रात हुई मूसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत लेकर आई। कस्बा में चारों ओर जलभराव की स्थिति बन गई। नाले-नालियों की गंदगी भी जलभराव की वजह से सड़कों पर आ गई। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मोहल्लों में पानी ने अपना रौद्र रूप दिखाया। बारिश के पानी से दुकानों घरों में हुए जलभराव के बाद लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही सरकारी गेस्ट हाउस में लोगों ने ली शरण घरों में रखे सामान को सड़क तक पहुंचा दिया तो वहीं गली कूंचे भी पानी से लबालब हो गए। बुधवार की रात को हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। नाले बंद होने के कारण निचले क्षेत्रों में सड़कों पर काफी जलभराव की स्थित बनी। बारिश का पानी सड़कों से ओवर फ्लों हुऐ बारिश ने खोली नगर पंचायत की पोल।