चलती कार में भ्रूण लिंग की हो रही थी जांच

चलती कार में भ्रूण लिंग की हो रही थी जांच

प्रसव पूर्व (Prenatal Tests) लिंग का परीक्षण (Ling parikshan) करना और कराना दोनों दंडनीय अपराध है. इसके बावजूद मानवता के दुश्मन अपनी शर्मनाक करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिस तकनीक का इस्तेमाल समाज से बुराई का खात्मा करने के लिए करना चाहिए उसी का इस्तेमाल कुछ लोग कानून तोड़कर लिंगभेद की मानसिकता को बढ़ावा देने में कर रहे हैं.

गाजियाबाद की पुलिस ने गाजियाबाद में Eastern Peripheral Expressway पर एक जगह कार्रवाई करते हुए कार के भीतर लिंग परीक्षण (sex test inside car) करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है. आरोपी कार में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड स्कैनर (portable mobile ultrasound scanners) के साथ भ्रूण परीक्षण कर रहे थे.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *