रिपोर्टर ऋतिक जैन बाड़ी
एनजीटी की रोक के बाद भी रसूखदार नेता के संरक्षण से खनन माफिया कर रहे रेत का अवैध उत्खनन ,
जिला प्रशासन और खनिज विभाग नतमस्तक नहीं की जा रही किसी प्रकार की कार्यवाही
आए दिन मंच के माध्यम से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जहां वहां कहते हुए नजर आते हैं कि प्रदेश में माफियाओं को 2 फीट जमीन में दबा दिया जाएगा तो वहीं दूसरी ओर खनन माफिया रेत खदानों पर 10 , 10 फीट गहरे गड्ढे बना कर कर रही है अवैध उत्खनन ।
ऐसी स्थिति में आखिर कैसे प्रदेश होगा माफिया मुक्त यह एक बड़ा सवाल है
बता दें कि प्रदेश में नदियों से रेत उत्खनन को लेकर पूर्व से ही एनजीटी के द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया है बावजूद इसके क्षेत्र की पड़ी रेत खदानों पर रसूखदार नेताओं के संरक्षण से खनन माफियाओं पावर मेक कंपनी के द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिनके द्वारा इन खदानों पर दिन और रात बड़ी मात्रा में पोकलेन मशीन से उत्खनन किया जा रहा है
वर्तमान में क्षेत्र की सीहोर की पावर मेक कंपनी जन्मा से की रेत खदानों से रसूखदार नेता के संरक्षण दिन रात पोकलेन मशीन से सैकड़ों की संख्या में डंपर और ट्रैक्ट्टर ट्राली भरवा रहे हैं ।
वही क्षेत्र में होने वाले इस अवैध उत्खनन की जानकारी जिला कलेक्टर और माइनिंग विभाग के होने के बावजूद भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती और यदि जब कभी
तो फिर कहां से यह प्रदेश माफिया मुक्त बनेगा
अब देखना यह है खबर आने के बाद शासन प्रशासन के आला अधिकारी इस ओर देते हैं ध्यान या फिर चलता रहेगा अवैध उत्खनन सरेआम