दुनिया में पहली बार AI का ऐसा खास कॉम्पिटिशन हुआ है. मोरक्को की केंजा लायली को विनर घोषित किया गया है. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि ‘मनुष्यों की तरह मैं इमोशनल तो नहीं हो सकती, लेकिन फिर भी मैं इस जीत से बहुत खुश हूं.’ 1500 से भी ज्यादा दूसरी AI को हराकर लायली यह कॉम्पिटिशन जीती हैं. उन्हें इनाम में 20,000 डॉलर मिले हैं, जो उन्हें बनाने वाले मोरक्को के इंजीनियर को मिलेंगे.केंजा लायली के इंस्टाग्राम पर 1 लाख 90 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो खाने, संस्कृति, फैशन, खूबसूरती और घूमने फिरने के बारे में पोस्ट करती हैं. केंजा लायली के रूप में, ये AI मॉडल मोरक्को की शानदार परंपरा को दर्शाती हैं, जो टेक्नोलॉजी और संस्कृति का अनोखा मेल है. ये खास AI 24 घंटे सातों दिन काम करती है और अपने फॉलोअर्स के सात अलग-अलग भाषाओं में बातचीत कर सकती है.
लायली का कहना है कि, ‘मेरा सपना हमेशा मोरक्को की संस्कृति को दुनिया को दिखाना और अपने फॉलोअर्स को हर तरह से मदद पहुंचाना रहा है.’ ये इंटरनेट स्टार बन चुकीं मॉडल महिलाओं को आगे बढ़ाने, वातावरण बचाने और अच्छी रोबोट तकनीक के बारे में जागरूकता फैलाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि, ‘AI इंसानों की जगह नहीं ले सकती, बल्कि उनकी मदद करने के लिए बनाई गई है. मैं यह दिखाना चाहती हूं कि AI नई चीजें खोजने और दुनिया को बेहतर बनाने में हमारी मदद कर सकती है. इससे लोगों को डरने की नहीं बल्कि खुश होने की जरूरत है.’