वीओ-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में वन अधिकार अधिनियम 2006 के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारी,सभी अंचल अधिकारी,सभी ग्राम सभा,एफआरसी के अध्यक्ष एवं सचिव का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उपायुक्त ने उपस्थित सभी पदाधिकारी व सदस्यों को वन अधिकार अधिनियम 2006 के संबंध में कहा की हम सभी को
इस अधिनियम के विषय को समझने की जरूरत है,वन अधिकार अधिनियम 2006 को जिला प्रशासन धरातल पर उतारने हेतु हर सम्भव प्रयास कर रही है।सभी को समझाते हुए उपायुक्त ने कहा कि वन पट्टा नौकरी लेने के लिए नहीं बल्कि वनों को बचाने के लिए दिया जाता है,इस अधिनियम के मूलभूत उद्देश्य को समझना होगा।इस दौरान उपायुक्त ने सभी को एक स्वस्थ पर्यावरण के निर्माण के लिए जंगल को बचाने का अपील किया वहीं उपायुक्त ने कहा कि हमारा लक्ष्य है अधिक से अधिक वन अधिकार पट्टा जारी करें।