छोटकी बौआ बस्ती में तेज आवाज के साथ भू धसान हुई l इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है l जिस जगह पर रात में जमीन धंसी है वह जमीन पहले भी धंस चुकी है l इस भू धसान की घटना से आक्रोशित बस्ती के ग्रामीणों ने गोंदूडीह खास कुसुंडा कोलियरी में चल रहे आउट सोर्सिंग का काम ठप कर दिया है ll ग्रामीणों ने आउट सोर्सिंग स्थल के समीप प्रदर्शन किया l ग्रामीण पुनर्वास कराने,जमीन और घर के बदले उचित मुआवजा देने की माँग कर रहे थे l आंदोलनरत ग्रामीणों ने कहा
कि बस्ती में कई बार भूधसान की घटना घट चुकी है l दिनांक 17 सितंबर 2023 को बस्ती से कुछ दूरी पर परिवहन मार्ग पर भू धंसान हुई थी l इसमें वहां बस्ती की तीन महिलाएं जमीनदोज हो गई थी l उस समय प्रबंधन ने चालीस दिनों के अंदर बस्ती के ग्रामीणों को पुनर्वास कराने की बात कही थी लेकिन ना ग्रामीणों का पुर्नवास किया गया और ना ही ग्रामीणों को मुआवजा दी गई l ग्रामीणों ने कहा कि भूधसान के कारण बस्ती का काली मंदिर भी झूक गया है l आंदोलनकारी ग्रामीणों ने कहा कि जब तक पुनर्वास व जमीन- घर के बदले उचित मुआवजा नहीं दिया जाता तब तक आंदोलन चलता रहेगा l