नीट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं पर आज सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान पेपर लीक और परीक्षाओं की शुचिता और गोपनीयता पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अपना रुख साफ किया. उन्होंने कहा कि अगर परीक्षा की शुचिता के साथ
समझौता हुआ है तो री-एग्जाम का फैसला देना होग .उन्होंने आगे कहा कि अगर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से पेपर लीक हुआ है तो ये जंगल में आग की तरह फैलता है. फिलहाल मामले की अगली सुनवाई बुधवार 11 जुलाई को होगी.