पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड है। बीते कुछ सत्रों से वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है। आज भी कंपनी के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। सोमवार को भी कंपनी के शेयर में 8 फीसदी का उछाल आया था। आज पेटीएम के शेयर 22.10 रुपये या 5.06 फीसदी चढ़कर 458.65 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने हाल ही में पेटीएम को लेकर अपने प्लान के बारे में
बताया। पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई ने एक्शन लिया। इस एक्शन का असर पेटीएम के वित्तीय स्थिति पर पड़ा। हालांकि, इस एक्शन को लेकर विजय शेखर शर्मा ने कहा कि इससे उन्होंने काफी कुछ सीखा है।
विजय शेखर शर्मा ने कहा कि वह पेटीएम को 100 बिलियन डॉलर वाली कंपनी बनाना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि पेटीएम एक ब्रांड बने जिसकी पहुंच इंटरनेशनल मार्केट में हो। विजय शेखर द्वारा इस एलान के बाद कंपनी के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली।