महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बीते रविवार रात से ही भारी बारिश हो रही है. बारिश से मुंबई के हालात काफी ज्यादा खराब हो गए हैं. जगह-जगह पानी भर गया है. इससे आवागमन भी बाधित हुआ है. स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. लोकल ट्रेनें और बाहर के राज्य से आने वाली कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है. इस बीच बारिश के बाद बिगड़े हालात को लेकर कुछ
फोटो-वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें दिख रहा है कि लोग किस कदर पानी भर जाने के कारण परेशान हैं. इस समय मुंबई विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. मानसून सत्र में शामिल होने के लिए राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से विधायक मुंबई पहुंच रहे हैं, लेकिन विधायक भी मुंबई में हुई भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं. मुंबई में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. इसलिए हावड़ा एक्सप्रेस काफी देर तक कुर्ला इलाके में रुकी रही. इस एक्सप्रेस में कैबिनेट मंत्री अनिल पाटिल, संजय गायकवाड़, अमोल मिटकारी, जोगेंद्र कवाडे समेत कई विधायक सफर कर रहे थे.