साइबर हमले का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें हैकर्स ने 995 करोड़ पासवर्ड चुरा लिए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा डेटा लीक माना जा रहा है. इस घटना ने साइबर सुरक्षा की कमजोरियों को उजागर किया है और लोगों की पर्सनल जानकारी को खतरे में डाल दिया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ObamaCare नाम की हैकर टीम ने 995 करोड़ पासवर्ड लीक कर दिए हैं. यह जानकारी एक रिपोर्ट में सामने आई है, जो बताती है कि यह डेटा लीक ऑनलाइन सेवाओं के लिए यूज किए जाने वाले पासवर्ड्स का सबसे बड़ा ग्रुप है