मानसून की बारिश पहाड़ों पर कहर बरपा रही है, यूपी-बिहार में सैलाब का संकट गहराने लगा है. नदियों का जलस्तर बढ़ने से गंगा किनारे के जिलों में खेत-घर डूबने लगे हैं. बिजनौर, मुरादाबाद, मुजफ्फनगर से बाढ़ की तस्वीरें आ रही हैं. बिहार के बगहा और नौगछिया में नदी किनारों को डुबा रही है. उत्तराखंड से नेपाल तक हाल बेहाल है. यूपी में बाढ़ को लेकर सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं. यूपी के श्रावस्ती में कई जगहों पर नदियों के जलस्तर बढ़ने से खेत में काम कर रहीं 12 महिलाओं और उनके बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. चमोली बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद है. यहां सड़क का आधा हिस्सा बारिश और लैंडस्लाइड की भेंट चढ़ चुका है.
रास्ते में गाड़ियों की कतार है और लोग सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं. उत्तराखंड में भारी बारिश का पूर्वानुमान सबसे पहले बात उत्तराखंड की करें तो यहां के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. धनौल्टी मसूरी मार्ग कफलानी के पास बारिश के कारण बन्द हो गया है. कुमाऊं क्षेत्र के साथ चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग में रेड अलर्ट जारी किया गया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिला मजिस्ट्रेट को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं. सूबे में 200 से रूट बंद हैं. कई जगहों पर कुल 221 जेसीबी तैनात की गई हैं. इसके साथ ही NDRF-SDRF को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. प्रशासन के अधिकारी नालों के पास रहने वाले लोगों तक पहुंच रहे हैं. शनिवार रात पिथौरागढ़, नैनीताल, चमोली, अल्मोड़ा, पौड़ी में भारी बारिश दर्ज की गई है.