तोपचांची हटिया मैदान में बिरसा फोर्स के बेनर तले जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा के दौरान टुंडी विधानसभा से अजमूल अंसारी चुनाव लडने की बात कही. सभा को संबोधित करते हुए अजमुल अंसारी ने कहा कि टुंडी विधानसभा विकास के मापदंड से परे है. उन्होंने टुंडी विधानसभा में खामियां को गिनवाते हुए कहा कि टुंडी विधानसभा की अधिकतर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवा लगातार रोजगार के लिए पलायन कर रहे परन्तु क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मंत्री, सांसद व विधायक रहने के बावजूद युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाया
हेमन्त सोरेन के सरकार ने क्षेत्र के आउटसोर्सिंग कम्पनी में रोजगार के लिए 75% स्थानीय लोगों को रोजगार की बात कही है लेकिन क्षेत्र में युवाओं को रोजगार नहीं मिला रहा है. आउटसोर्सिंग कंपनी में बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. क्षेत्र में बुनियादी सुविधा की घोर अभाव है. गोमो के जीतपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर की उपस्थिति नहीं रहने के कारण लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही हैं. उन्होंने कहा कि झामुमो से दावेदारी किया जा रहा है टिकट भी झामुमो से मिलेगा और चुनाव भी झामुमो से ही लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सभी समुदायों के लोगों का भरपूर आशिर्वाद मिल रहा है. इस बार क्षेत्र की जनता बदलाव की उम्मीद में है.