सरस्वती शिशु मंदिर हाथरस वाला पेच में “अलीगढ़ संकुलीय संस्कृति महोत्सव एवं विज्ञान गणित” की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर पेच घुडिया बाघ, शिशु मन्दिर इगलास, शिशु मन्दिर आगरा रोड, शिशु मन्दिर गौशाला, शिशु मन्दिर चंडौस, एंव सरस्वती शिशु मंदिर कासिमपुर की भाई बहनों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की। प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्घाटन दीप्ति शर्मा अध्यक्ष, मधुबाला गुप्ता प्रधानाचार्या, विनोद शर्मा सत्य प्रकाश गुप्ता ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में अलीगढ़ संकुलीय संस्कृति महोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिता हुई। जिसमें साहित्यक प्रश्न मंच, वैदिक गणित प्रश्न मंच, अंताक्षरी, विज्ञान प्रश्न मंच, कथा कथन, गीत, कला, प्रदर्श विज्ञान, खाद्य श्रृंखला, आदि प्रतियोगिताएं जिसमें। सरस्वती शिशु विद्यालय की मीडिया प्रमुख दिव्या वार्ष्णेय ने बताया कि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में अलग-अलग सरस्वती शिशु मंदिर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय की प्रधानाचार्य मधुबाला गुप्ता ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर एक ऐसा विद्यालय है जहां पर बच्चों को अच्छे अच्छे संस्कार दिए जाते हैं और सरस्वती शिशु मंदिर से निकलकर बच्चे भविष्य में अपने जीवन में उन्नति लाते हैं। और प्रधानाचार्य ने कहा कि शिशु मंदिर बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है जहां बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी एवं सामाजिक संस्कृति में भी आगे बढ़ने के लिए बढ़ावा दिया जाता है। कार्यक्रम के समापन पर भावना वार्ष्णेय अध्यक्ष के पद पर रही निर्णायक मंडल ने भैया बहनों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया। अलीगढ़ संकुलीय संस्कृति महोत्सव विज्ञान प्रतियोगिता में मुख्य रूप से उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुबाला गुप्ता, दिव्या वार्ष्णेय, सारिका अग्रवाल, अंजली कुमारी, करिश्मा कुमारी, माधवी गुप्ता आदी मुख्य रुप से उपस्थित रहीं।
Posted inuttarpradesh