यूट्यूब अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर पेश करता रहता है। अब कंपनी के द्वारा क्रिएटर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया गया है। इस फीचर की जानकारी यूट्यूब के सीईओ नील मोहन ने अपने एक्स हैंडल के जरिये दी है। इस फीचर के मिलने से कॉपीराइट कंटेंट पर लगाम लगेगी। यह फीचर खासतौर से क्रिएटर्स को लाभ पहुंचाएगा।क्रिएटर्स के लिए इरेज़ सॉन्ग टूल पेश किया गया है, जिसकी मदद से किसी भी वीडियो से कॉपीराइट ऑडियो को रिमूव किया जा सकेगा। दरअसल, अगर कोई क्रिएटर किसी का ऑडियो अपने वीडियो में इस्तेमाल कर लेता है
और जब उसे अपने वीडियो से कॉपीराइट ऑडियो को रिमूव करने के लिए कहा जाता है तो क्रिएटर को पूरा वीडियो ही हटाना पड़ता है। लेकिन, अब क्रिएटर को ऐसा नहीं करना होगा बल्कि, वह इस फीचर की मदद से ऐसा आसानी से कर पाएंगे।ऐसा करने से वीडियो में मौजूद दूसरे ऑडियो पर फर्क नहीं पड़ेगा। नील मोहन ने कहा कि कॉपीराइट ऑडियो को वीडियो से रिमूव करने के बाद क्रिएटर्स की अर्निंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वह बिना वीडियो डाउन किए ही उससे कमाई कर पाएंगे।