लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि विपक्ष का नेता संवैधानिक पद है और चुनकर आए सभी सांसदों को संसदीय गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद बिरला शनिवार को पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र कोटा-बूंदी पहुंचे। दिल्ली से हेलिकॉप्टर से बूंदी पहुंचे बिरला का बूंदी से कोटा तक रोड शो हुआ और इस दौरान जगह जगह
उनका जोरदार स्वागत किया गया। लोकसभा लोकतंत्र का मंदिर मीडिया से चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकसभा लोकतंत्र का मंदिर है। यह लोगों की आस्था का केंद्र है। लोकसभा लंबे समय तक चले और जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होकर निर्णय हो, यह मेरा प्रयास रहता है। मैं यह मानता हूं कि जिन लोगों को संसद में बैठने के लिए वोट दिया जाता है, उनमें अपने क्षेत्र के लिए और हर किसी के विचारों को समाहित करने की इच्छा होती है।