मुंगावली नगर में जैन समुदाय के द्वारा विमान उत्सव हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया गया जिसमे दिगंबर जैन मंदिर आदिनाथ भगवान की शोभायात्रा को पुराना बाजार स्थित जैन मंदिर से प्रारंभ किया गया , हम आपको बता दें कि पिछले कुछ सालो में कोरोना काल होने के कारण इस आयोजन को समाज के हित में रोका गया था परंतु अब स्थिति सामान्य होने पर एक बार पुनः इस आयोजन को जैन समुदाय के द्वारा नगर में संचालित किया गया,,, । बारिश ने किया श्री जी अभिषेक जैन समुदाय के नगर में 6 मंदिर है और प्रतिवर्ष एक मंदिर से इस विमान महोत्सव पर भगवान को नगर भ्रमण कराते हुए श्री जी का जल अभिषेक किया जाता है परंतु इस वर्ष इस आयोजन के उपरांत बारिश निरंतर होती रही और लगा मानो भगवान का अभिषेक स्वयं प्रकृति कर रही है, इस बारिश में लोग नमोकार मंत्र का जाप करते नजर आए। श्री वीर सेवादल मुंगावली ने देश व प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई मुंगावली के श्री वीर सेवादल बैंड ने देश के तमाम हिस्सों में जाकर जैन समाज को गौरवान्वित किया है और अपनी थाक से लोगो का ध्यान आकर्षण अपनी तरफ करने में बह सफल हुए । इस सेवादल की नीव सन 1930 में स्वर्गीय पूर्व विधायक कुंदनलाल जी बरया और जैन समाज सेवियों ने की थी, जब से लेकर आज तक इस सेवादल ने देश में जैन समाज द्वारा आयोजित हर बड़े कार्यक्रमों में खुदको साबित किया और अनेकों बार प्रथम स्थान प्राप्त भी किया । महिला शक्ति का अदभुत नजारा जैन समाज की महिलाओं ने महिला शक्ति का नजारा इस चल समारोह में दिखाया और जियो और जीने दो का संदेश हर जन तक देने की कोशिश की गई, इस कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा ड्रेस कोड बनाकर वस्त्र धारण किए जो आकर्षण का केंद्र रहा , बही छोटी छोटी बालिकाओं के द्वारा भगवान के भजनों पर सांस्कृतिक परिधान पहने गए और उन्होंने जमकर उत्साह पूर्वक नृत्य भी किया,,,, रोड पर भरे पानी को देख समाज के लोगो ने परिषद के लिए किया रोष व्यक्त पिछले कई माह से अदालत के सामने बने गड्डे हर कार्यक्रम में दुखदाई बनते है जबकि हर बार इन गड्डो का भरण परिषद करती है और गणेश विसर्जन पर इसका पेचवर्क किया भी गया था परंतु अधिक वाहन के आवागमन से स्थिति जस की तस बन जाती है और यह गड्डे तब अधिक दुखदाई साबित होते है जब बारिश नगर में हो जाए, आज बिमानो में इन गड्डो में पानी का भरण होने से लोगो का निकलना और मुश्किल बन गया और समाज के वरिष्ठ लोग परिषद के लिए रोष प्रकट करते नजर आए। लोगो ने कहा की आने वाले दिनों में नवरात्रि है लोग भारी तादात में नगर में होते है अगर यही हाल रहा तो और विडंबना होना तय है और निवेदन भी किया की नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष इस समस्या से लोगो को निजात दिलाए। रात्रि में होगा सीता जी की अग्नि परिक्षा का मंचन रात्रि में जैन समुदाय के स्थानीय कलाकारों द्वारा सीता जी की अग्नि परिक्षा का मंचन किया जाएगा और यह पूरा आयोजन आर्यिका मां अंतरमति माताजी के आशीष से संभव हो पा रहा है इस कार्यक्रम को लेकर प्रचार प्रसार बहुत किया गया है ।
Posted inMadhya Pradesh