शनिवार को जिलाधिकारी मुंगेर अवनीश कुमार डीडीसी अजीत कुमार सिंह ने विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा मुंगेर जिला तारापुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले 26 किलोमीटर असरगंज तारापुर संग्रामपुर बांका मुंगेर बॉर्डर तक से मनियां कुमरसार तक कच्ची कांवरिया कच्ची पथ,धर्मशालाओं में हो रहे तैयारी एवं खेरा में 300 बेड का सीटी टेंट का निरीक्षण किया। कच्ची कावरिया पथ पर जगह-जगह डंप किए गए बालू को जल्द से जल्द पथ पर बिछाने का निर्देश दिया गया वही मनिया धर्मशाला के आगे कीचड़ को देखकर उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द से जल्द फाइबर ब्लॉक का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया वहीं अनुमंडल के तीन गोगा चक रेन सेंटर सरकारी धर्मशाला मनिया और कुमारसर में सालों भर के लिए रखरखाव के लिए नियमित तौर पर केयरटेकर नियुक्त करने का बात कही गई।साथ ही
गोविन्दपुर डरना के समीप महिलाओं को कपड़ा चेंजिंग रुम बनाने की अपील स्थानीय लोगों के द्वारा कहा गया।जिस पर डीएम ने इसे एसडीओ तारापुर को संज्ञान में लेकर करवाने की बात कही डीएम श्री कुमार ने कहा कि मेले की तैयारी अंतिम चरण में है मनिया और कुमरसार धर्मशाला का निरीक्षण किया गया है सभी विभाग के पदाधिकारी के द्वारा 12 तारीख तक कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया गया है वहीं पीएचडी विभाग के द्वारा भी लगभग 90% कार्य पूरा कर लिया गया है विधि व्यवस्था को भी ध्यान में रखते हुए सभी को निर्देशित किया गया है सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्थल का चयन कर अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर को कलाकार के चयन हेतु अधिकृत किया गया है उन्होंने कांवरिया को श्रावणी मेला की शुभकामना देते हुए कहा कि मुंगेर जिला अंतर्गत सभी कमरिया का जिला प्रशासन के द्वारा स्वागत करते हैं सहित महिला श्रद्धालुओं के सुरक्षा की भी विशेष ध्यान रखी जा रही है कावंरियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन जगह-जगह चेक पोस्ट पर तैनात रहेंगे साथ ही हम सभी कावंरियों को शुभकामना देते हुए कहना चाहेंगे कि अपनी यात्रा को मंगलमय करते हुए अपनी यात्रा को पूरा करें किसी भी प्रकार की परेशानी आपकी यात्रा के दौरान नहीं होगी।निरीक्षण के दौरान तारापुर एसडीओ राकेश कुमार रंजन,संग्रामपुर बीडीओ अजेश कुमार,सीओ निशीथ नंदन,प्रभारी थानाध्यक्ष सत्यम कुमार के अलावे विभिन्न विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।