टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया था. 29 जून को ब्रिजटाउन में खेले गए फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से पराजित किया था. इस ऐतिहाासिक जीत के बाद अब भारतीय फैन्स की निगाहें अगले साल होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी पर टिक गई हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में प्रस्तावित है. चूंकि इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, ऐसे में सबसे बड़ा मुद्दा यही है कि क्या भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अगले साल पाकिस्तान दौरे पर जाएगी या नहीं? अब चैम्पियंस ट्रॉफी से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है.
इस बात की ज्यादा संभावना है कि भारतीय टीम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. हालांकि इस पर अंतिम फैसला भारत सरकार को ही करना है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी को जो ड्राफ्ट सौंपा है, उसमें उसने लाहौर में भारत के सभी मैचों को आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है. सूत्रों का कहना है कि अभी तक हमने चैम्पियंस के बारे में कुछ भी चर्चा नहीं की है, लेकिन मुझे लगता है कि इसकी संभावना ना के बराबार है कि भारतीय टीम पाकिस्तान की यात्रा करेगी. हालांकि इस पर अंतिम फैसला भारत सरकार द्वारा लिया जाएगा. इस महीने श्रीलंका में होने वाली आईसीसी की बैठक में पीसीबी इस मामले को जरूर रखेगा.