लोकेशन=हज़ारीबाग़,झारखंड
हजारीबाग ब्यूरो रोहित की रिपोर्ट
एलएंडटी के कामगरों ने मानदेय लिए के लिए दो दिन से हड़ताल
केरेडारी।पांडु तरहेसा में एलएंडटी कम्पनी के कन्वेयर वेल्ट निर्माण कार्य के कामगरों ने मानदेय व अन्य मुद्दों को लेकर सोमवार से हड़ताल पर है, हड़ताल में शामिल कामगारों ने बताया कि एनटीपीसी के अधीन काम करवा रहे एलएंडटी कम्पनी के दोहरी नीति के कारण यहाँ पर काम कर रहे कामगारों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा।कम्पनी काम करवा कर दो माह से मानदेय का भुगतान नही किया है।कन्वेयर वेल्ट कार्य के दौरान किसी भी कामगारों को प्रमाण पत्र के रूप में नही दिया गया है।कार्य शुरुआत के दौरान कम्पनी में पंचिंग मशीन दिया गया था,फिलहाल उसे भी हटा लिया गया ।और दिन में एक वर्कर से पांच बार हाजरी बनाया जाता है।थोड़ा सा भी इधर उधर हो जाने पर एक दिन का मानदेय काट लिया जाता है।कन्वेयर वेल्ट कार्य का निर्माण लगभग 40 फिट ऊंचाई पर हो रही है पर यहाँ के कामगरों को मेडिसीन का कोई सुविधाएं नही है,मजदूरों को हाइट पास भी नही बनाया गया है,अंत मे मजदूरों ने कहा कि अगर कम्पनी मजदूरों को बात नही सुनती है तो हड़ताल जारी रहेगा। इस संदर्भ में एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर परमहंस पूछे जाने पर बताया कि अगस्त माह का वेतन कुछ कारणों से नहीं हो पाई है।