दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में बरसात के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। हालांकि मानसून (Monsoon Season) आते ही विभिन्न तरह की बीमारियों का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। इस दौरान waterborne disease के मामले काफी बढ़ जाते हैं। ऐसे में डॉक्टर ने इन बीमारियों के बढ़ने के कारण और इनसे बचान का तरीका बताया। इन बीमारियों का अगर समय रहते इलाज न किया जाए, तो यह गंभीर रूप ले सकती हैं।
मानसून में बीमारियों से बचने के लिए स्ट्रीट फूड से बचें,बोतलबंद या फिल्टर्ड पानी का इस्तेमाल करें,पानी उबालकर और छानकर पिएं,साफ-सफाई का ध्यान रखें,अपने आसपास सफाई रखें.