देश में फर्जी लोन एप की बाढ़ आ गई है। हर दिन नए-नए लोन एप लॉन्च हो रहे हैं। इन एप के जरिए लोगों को चूना लगाया जा रहा है। सरकार की ओर से इन एप्स को लेकर लगातार चेतावनी भी जारी की जा रही है। अब एक नए एप को लेकर चेतावनी जारी की गई है। गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली साइबर सिक्योरिटी एजेंसी साइबर दोस्त ने एक्स पर पोस्ट करके कहा है कि स्कोरसेवी- एनहांस योर फ्यूचर नाम के एप से सावधान रहें। इस एप का इस्तेमाल ना करें। इस एप के ऑपरेशन में विदेशी कंपनियां भी शामिल हैं। ऐसे में आपके साथ फ्रॉड हो सकता है, हालांकि इस एप को अभी तक गूगल प्ले-स्टोर से नहीं हटाया गया है।कुछ दिन पहले भी साइबर दोस्त ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा था कि ह्यूगो लोन एप को फोन में डाउनलोड ना करें। इसके अलावा यदि आपके पास यह एप पहले से है और इससे आप लोन ले रहे हैं तो आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।