बरसात के दिनों में जल जमाओ होने से या घरों में पानी घुस जाने से सांप काटने की घटनाओं में वृद्धि होती है ऐसे में कैमूर में भी सांप काटने की घटनाएं सामने आ रही है जिसे लेकर अस्पतालों ने एंटी स्नेक वेनम की व्यवस्था की है ताकि सांप काटने वाले
व्यक्ति को जल्द से जल्द एंटी स्नेक वेनम दिया जा सके और वह जल्द से जल्द ठीक हो सके , एंटी स्नेक वेनम को मॉडल सदर अस्पताल से लेकर अनुमंडल अस्पताल और सभी पीएससी में उपलब्ध कराई गई है