अमेरिका में हुई सार्वजनिक बहस में भले ही राष्ट्रपति जो बाइडन पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारी पड़े हों लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की प्राथमिकता बाइडन को लेकर बनी हुई है।
बाइडन के राष्ट्रपति बने रहने को लेकर पुतिन पहले भी कई बार संभावना जता चुके हैं जबकि बाइडन उन्हें सार्वजनिक रूप से क्रेजी बता चुके हैं। पुतिन ने कहा, यदि ट्रंप राष्ट्रपति बनते हैं तो उनका मानना है कि यूक्रेन युद्ध खत्म कराने को लेकर वह गंभीर होंगे। लेकिन वह ऐसा कैसे करेंगे यह पता नहीं है।