ऐसा कहा जाता है कि आज के वक्त में खाने का जो भी सामान मिल रहा, वो पूरी तरह शुद्ध नहीं है. ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिनमें सब्जी से लेकर फल तक पर केमिकल का इस्तेमाल होते देखा जा सकता है. यही वजह है कि कैंसर जैसी बीमारी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. इंसान खुद को सुरक्षित रखने के लिए एक बार को बाहर का पका खाना या जंक फूड खाना छोड़ सकता है.लेकिन उसे जीवित रहने और शरीर को ताकत देने के लिए फल और सब्जी तो खाने की पड़ेंगे. लेकिन क्या हो, जब इनमें भी जहर ही मिला हो? सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक दुकानदार सेब पर रंग करता दिख रहा है.
जिससे वो अधिक लाल दिखें. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकानदार के सामने बेरंग सेब पड़े हैं. साथ में लाल रंग घुले पानी की कटोरी है. वो ब्रश की मदद से रंग को फलों पर लगाता दिख रहा है. सामने एकदम लाल सेब देखे जा सकते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Tiwari__Saab नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, ‘यह स्थिति है मार्केट की. किसी पर विश्वास करने लायक नहीं है. बाजार से फल खरीदते हैं, तो देख कर खरीदिए. किस तरह से कलर कर रहा है, आप देख सकते हैं.