Vo-मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में श्रावणी मेला की तैयारी से संबंधित तथा पुलिस अभिलेख में दर्ज संगीन अपराधों से संबंधित केस के प्रगति पर अधिकारियों साथ समीक्षा कर निर्देश दिया।समीक्षा बैठक से बाहर निकालने के बाद एसपी ने कहा कि 22 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू होने वाला है। इस क्षेत्र से 26 किलोमीटर कांवरिया पथ गुजरता है । उसी के तैयारी को लेकर अग्रिम समीक्षा बैठक किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद थे। पिछले साल के अनुभव को शेयर करते हुए इस वर्ष
की तैयारी किस तरह से करनी है, इस पर विस्तार से चर्चा किया गया। आगे भी दौरा होते रहेंगे, जिससे कि शांतिपूर्ण तरीके से मेला को संपन्न कराया जा सके। चुकी बरसात का मौसम रहेगा, अस्थाई पुलिस ओपी जो बनाया जाता है उसमें भी पानी घुसने की समस्या रहती है। एसडीएम बैठक में मौजूद थे ,उनके साथ चर्चा की गई है अस्थाई ओपी को सही तरीके से वॉटरप्रूफिंग कराकर रहने की व्यवस्था कराये। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों के साथ गंभीर मामलों में दर्ज यथा अनुसूचित जाति जनजाति से संबंधित कांड की समीक्षा किया गया और उसे तीव्र गति से अनुसंधान कर आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। समीक्षा में प्रशिक्षु डीएफओ नरेंद्र पाल सिंह , एसडीओ राकेश रंजन कुमार, एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह ,प्रशिक्षु डीएसपी रागनी कुमारी ,इंस्पेक्टर चंदन कुमार सहित सभी थाना अध्यक्ष मौजूद थे ।