आज 363 नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन लिछवि भवन भभुआ के सभागार में आयोजित कर वितरण किया गया नियुक्ति पत्र इस नियुक्ति पत्र समारोह के अवसर पर जिला मुख्यालय में स्थित लिच्छवी भवन में नियुक्ति पत्र समारोह के दौरान जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने कहीं प्रतिभा साबित किया अब उपयोग साबित करना है पहली प्राथमिकता होगी। डीएम सावन कुमार ने कहा कि नव नियुक्त अभ्यर्थियों को शासन प्रशासन की गहराई पर प्रकाश डालते हुए सिस्टम में अपनी उपयोगिता साबित करने पर बल देने की बात कही समारोह के माध्यम से बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोबस्त कार्यक्रम अंतर्गत नव चयनित संविदा कर्मियों 07 विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी,14 विशेष सर्वेक्षण कानगो, 17 विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं 325 विशेष सर्वेक्षण अमीन सहित कुल 363 कर्मियों को तदर्थ नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। विदित है कि राज्य स्तरीय नियोजन पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा संवाद भवन पटना से एक साथ पूरे राज्य में कुल 9888 अभ्यर्थियों को विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो,विशेष सर्वेक्षण लिपिक तथा विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर नियुक्ति पत्र दिया गया है।
यह पूरा कार्यक्रम राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में आयोजित किया गया है। पूरे राज्य में कुल 9888 अभ्यर्थियों में से कैमूर जिले में 363 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। पटना में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण भी लिच्छवी भवन कैमूर में किया जा रहा था। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा सरकारी व्यवस्था के अनुशासन, कार्य पद्धति,कार्य संस्कृति तथा कर्तव्य बोध से परिचय कराया। उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों को बताया कि नौकरी के शुरुआती दिनों में आपका व्यवहार तथा अनुशासित जीवन ही आपको भविष्य में काम आएगा। जितना अधिक सीखने का प्रयास करेंगे उतना ही सभी पदाधिकारी आपको अधिक मार्गदर्शन करेंगे. नियोजन पत्र प्राप्त होने के पश्चात अभ्यर्थियों के चेहरे की खुशी देखने लायक थी।