धनबाद झारखंड रिपोर्टर=दिलीप कुमार मिश्रा पी एम वाई योजना के तहत स्वीकृत लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिला। पी एम वाई योजना के अंतर्गत खरिका बाद एवम कुसुंडा दास बस्ती का आवास स्वीकृत किया गया। इसमें लाभुकों का पहला किस्त भी नही भेजा गया है दिनांक 13/9/2022को ल्भुकों की समस्याओं लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त महोदय से वार्ता हेतु उनसे मिलने गए थे।परंतु नगर आयुक्त द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। आज दिनांक 20/9/2022को निगम कार्यालय धनबाद में धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के बैरिस्ट अशोक सिंह,योगेंद्र सिंह योगी,मंटू दास,राजेश्वर सिंह यादव,बबलू दास,नवनीत नीरज सिंह,राजू दास,दिलीप मिश्रा,भगवान दास,राहुल राज,अवधेश पासवान, एवम दिनेश सिंह ने ने भाग लिया ।धरना प्रदर्शन के मध्यम से मांग करते हुए लाभुक गरीब एवम दलित परिवार जो की घर बनाने में सक्षम नही हैं।उनका घर बनाने में मदद करने का नगर आयुक्त महोदय से आग्रह किया
Posted inJharkhand