डॉक्टर्स डे के मौके पर सोमवार को युवा रक्तबीर सेवा नमस्ते भारत और रोटी बैंक यूथ क्लब धनबाद की ओर से गोमो के रेलवे सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो,श्वेता किन्नर,आलोक वर्णवाल,गुरमीत सिंह,सहित कई लोगों ने दीप प्रज्वलित कर की. वहीं सामाजिक कार्य से जुड़े लोगों को विधायक
मथुरा प्रसाद महतो द्वारा अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो से सम्मानित किया गया. जबकि श्वेता किन्नर द्वारा विधायक मथुरा प्रसाद महतो को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. इस संस्था में असर्फी ब्लड सेंटर के सदस्यों की निगरानी में 27 लोगों ने रक्तदान किया,जहां सभी रक्तवीरों को मोमेंटो से सम्मानित किया गया. इस मौके पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि रक्त के अभाव में काफ़ी संख्या में लोगों की जानें जाती है,इस तरह के शिविर तथा रक्तदान करने से रक्तकोष में रक्त की कमी नहीं रहेगी,उन्होंने लोगों से समय समय पर रक्तदान करने की भी अपील की.