सिंधुगढ थाना क्षेत्र के जरलाही गांव में सोमवार को एक महिला और उसके चार वर्षीय बच्चे का शव घर के पीछे स्थित एक कुएं से बरामद किया गया है। मृतका की पहचान सविता कुमार उर्फ मुन्नी के रूप में हुई है, जिनका विवाह 2018 में जरलाही गांव के रहने वाले राहुल चौधरी के साथ हुआ था। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह दहेज के लिए की गई हत्या का मामला है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही सविता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके अलावा, उसके पति द्वारा उसके रंग-रूप को लेकर अक्सर मारपीट की जाती थी। घटना की सूचना मिलने पर सिंधुगढ थाना अध्यक्ष गौतम
कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) और डॉग स्क्वायड की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन और भांजे की हत्या कर शवों को कुएं में फेंक दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि चार महीने पहले उसके पति के किसी अन्य महिला के साथ संबंध के विरोध पर सविता के साथ मारपीट की गई थी, जिस मामले में पंचायत भी हुई थी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। सिंधुगढ़ थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया की मामले की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा को आत्महत्या है किसी के द्वारा हत्या कर शव को कुएं में डाला गया है। उन्होंने बताया की वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए फोरेंसिक जांच टीम और डॉग स्क्वायड की टीम बुलाया जा रहा है।