चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 2 से 6 जुलाई तक कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद के 24वें शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी है।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता चुनयिंग ने कहा कि जिनपिंग कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव और ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन के निमंत्रण पर कजाकिस्तान और ताजिकिस्तान की राजकीय यात्रा भी करेंगे।