हाल ही में निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान करीब 27 फीसदी तक महंगे किए हैं। कई कंपनियों के प्लान तो 600 रुपये तक महंगे हुए हैं। इन प्लान के महंगे होने के बाद ग्राहकों को बीएसएनएल की याद आई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीएसएनएल ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड के साथ लोगों का कहना है कि सरकार ने जान-बूझकर बीएसएनएल को बर्बाद किया है,
क्योंकि निजी कंपनियां 6जी की तैयारी कर रही हैं और बीएसएनएल के पास आज 4जी भी नहीं है। इसी बहस के बीच बीएसएनएल ने एक सस्ता प्लान लॉन्च किया है जो कि यूजर्स के लिए काम का साबित हो सकता है।बीएसएनएल राजस्थान ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए नए प्लान के बारे में जानकारी दी है।