रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने इतिहास में चौथी बार वर्ल्ड कप खिताब जीता है। भारतीय टीम ने शनिवार को t20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी । इस जीत के साथ 140 करोड़ भारतीयों को जश्न मनाने का सुनहरा मौका दिया। बारबाडोस में खेले गए इस फाइनल में टॉस जीतकर
पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 177 रनों का टारगेट दिया था। इसके जवाब में अफ्रीका की टीम आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी और खिताब गंवा दिया। भारत ने अजेय रहते हुए चैंपियनशिप जीती है। बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने टीम को ट्रॉफी सौंपी। 17 साल बाद यह दूसरा मौका है जब भारत ने T20 विश्व कप को अपने नाम किया है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2007 में भारत ने पहली बार t20 का विश्व कप जीता था। t20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कप्तान के अलावा विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और बुमराह भी भावुक नजर आए।