सामाजिक जन कल्याण एवं प्रशिक्षण 32वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा दवा का वितरण डा. हिमांशु गिरी द्वारा किया गया सामाजिक जन-कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 32वी वाहिनी सशस्त्र सीमा वल, डोभी गया के कार्यवाहक कमांडेंट श्री चंद्रजीत के कुशल निर्देशन में जी समवाय गुरपा के कम्पनी कमांडर श्री ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में, दिनांक 29.06.2024 को ग्राम-तेलनी, कोडिया, धावा-टांड, यदुग्राम और विजयनगर के बीच मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन तेलनी ग्राम में किया गया। जिसमें में लगभग 310 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा दवा का वितरण डा. हिमांशु गिरी (सहायक कमांडेंट मेडिकल) सशत्र सीमा बल के द्वारा किया गया।लाभार्थियों में बुजुर्ग व्यक्ति, महिलाये, बच्चे व् नवयुवक भी शामिल थे।
सशस्त्र सीमा बल की जी समवाय जब से गुरपा में पदस्थापित हुआ है वह सामाजिक चेतना के अंतर्गत समय-समय पर सामाजिक जन-कल्याण कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है। और अपने आदर्श वाक्य “सेवा सुरक्षा वन्धुत्व को चरितार्थ करता है। जबसे 32वी वाहिनी सशस्त्र सीमा वल, गुरपा में स्थापित हुआ है तब से इस क्षेत्र के आसपास इलाके में शांति का माहौल एवं वातावरण बना हुआ है आपको बता दे की 32वि वाहनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अपराधी घटना पर कड़ी नजर रहती ही है हर चीज की सुरक्षा व्यवस्था पर समाज कल्याण की बात हो समाज में शांति व्यवस्था की बात हो हर हर समस्या मे 32वी वाहिनी सशस्त्र सीमा वल, कि नज़र बनी रहती है