आम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक क्षेत्र के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई! जिसमें राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव मोहम्मद जहूर बैठक में भाग लिए! उन्होंने पूर् जोर तरीके से प्रबंधन के समक्ष निम्नलिखित मांगों को रखा! जिसमें बायोमेट्रिक हाजिरी को बंद करने के लिए कहा गया! जब तक सभी कामगारों को बुनियादी सुविधा नहीं मिल जाता है दूसरा सभी को समय पर प्रमोशन दिया जाए! तीसरा जितने भी कामगारों को चार सीट मिला है उसको अभिलंब क्लियर किया जाए! सभी कामगारों को इंसेंटिव दिया जाए! व कामगारों के लिए हजारीबाग से ड्यूटी हेतु एक बस दिया जाए सभी कांटा घरों का ए सी को ठीक किया जाए एवं पीने का पानी का व्यवस्था किया जाए! क्लर्क ग्रेड थर्ड का परीक्षा अभिलंब लिया जाए! एवं सभी कामगारों को संडे ड्यूटी दिया जाए!
चाहे महाप्रबंधक कार्यालय हो या परियोजना कार्यालय में भी सभी को पहले की तरह संडे दिया जाय! सभी को समय पर तौलिया वाटर बोतल जूता टोपी बरसाती टॉर्च दिया जाए! आम्रपाली डिस्पेंसरी में तीनों पाली में डॉक्टर की तैनाती किया जाए! साथ हीं महिला नर्स की बहाली की जाए ! समय पर सभी को रेगुलराइज किया जाए! जल्द से जल्द क्वार्टर बनाकर सभी कामगारों को दिया जाए! कैंटीन मैं सस्ता खाना दिया जाए !लोडिंग क्लर्क का प्रमोशन अभिलंब निकlला जाय! सुनहरे कल की ओर को पूरी तरह प्रबंधन के द्वारा पालन किया जाय! जिस कामगार को बेसिक गड़बड़ हो गया उसको ठीक किया जाए सभी कामगारों को एल एल छुट्टी दिया जाय! सिक छुट्टी में संडे को भी जोड़ा जाए ! इत्यादि मांग शामिल है! इस बैठक में दूसरे यूनियन के भी प्रतिनिधि शामिल थे प्रबंधन की ओर से अमला अधिकारी अनूप कुमार भगत आलोक रंजन एस के पंडा विपिन बिहारी पवन गुप्ता परियोजना मैनेजर एसके सिन्हा इत्यादि अधिकारी शामिल थे! उपरोक्त मांगो पर प्रबंधन ने कहा कि सभी मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा