डंपर की चपेट में आने से एक ईसीएल कर्मी की मौत हो गई, मृत कर्मी का नाम स्वारली बाउरी है. घटना पांडवेश्वर थाना अंतर्गत नबोग्राम फुटबॉल मैदान के पास कार्य के बाद घर जाने के क्रम में शुक्रवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे डंपर की चपेट में आने से स्वारली बाउरी (52) नामक एक ईसीएल कर्मी की मौत हो गई। मृतक मोयरा कोलियरी का रहने वाला था। बंकोला एरिया के संकल्प कोलियरी में काम करता था। लगभग 3:30 बजे काम के बाद घर जाते समय नाबोग्राम फुटबॉल मैदान के बगल वाली सड़क पर एक डंपर की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसी समय ईसीएल का कोयला लदा डंपर सड़क से गुजर रहा था। स्वारली बाउरी साइकिल से जा रहा था। तभी अचानक एक बंदर साइकिल पर कूद पड़ा घबराकर वह साइकिल से डंपर के पहिए के सामने गिर गया और डंपर के चक्का के चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलने के बाद पांडवेश्वर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में
कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसी समय ईसीएल का कोयला लदा डंपर सड़क से गुजर रहा था. स्वारली बाउरी साइकिल चला रही थी. तभी अचानक एक बंदर साइकिल पर कूद पड़ा. वह डर के मारे साइकिल से डंपर के पहिए के आगे गिर गया। डंपर के पहिए उसके शरीर के ऊपर से गुजर गए। खननकर्ता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पंडाबेश्वर थाने की पुलिस मौके पर आई। शव को बरामद कर थाने ले जाया गया. खबर पाकर मृतक के सहकर्मी दौड़ पड़े। घर जाते समय दुर्घटना में एक खनिक की मौत से इलाके में मातम छाया हुआ है.।।।। 1 पांडवेश्वर । पांडवेश्वर थाना अंतर्गत नबोग्राम फुटबॉल मैदान के पास कार्य के बाद घर जाने के क्रम में शुक्रवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे डंपर की चपेट में आने से स्वारली बाउरी (52) नामक एक ईसीएल कर्मी की मौत हो गई। मृतक मोयरा कोलियरी की रहने वाला था। बंकोला एरिया के संकल्प कोलियरी में काम करता था। लगभग 3:30 बजे काम के बाद घर जाते समय नाबोग्राम फुटबॉल मैदान के बगल वाली सड़क पर एक डंपर की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसी समय ईसीएल का कोयला लदा डंपर सड़क से गुजर रहा था। स्वारली बाउरी साइकिल से जा रहा था। तभी अचानक एक बंदर साइकिल पर कूद पड़ा घबराकर वह साइकिल से डंपर के पहिए के सामने गिर गया और डंपर के चक्का के चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलने के बाद पांडवेश्वर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।