रामपथ… यह वो जगह है जिसकी चर्चा देश भर में हो रही है। चर्चा इसलिए कि पहली ही बारिश में सड़क कई जगह धंस गई ।रामलला के दर्शन के लिए देश भर से आने वाले भक्तों को इसी सड़क से गुजरना होता है। जगह-जगह सड़क पर हुए गड्ढे बता रहे हैं कि इसका निर्माण सही पैरामीटर पर नहीं हुआ। यह सड़क इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अयोध्या के सभी बड़े – बड़े धार्मिक स्थलों जैसे राम मंदिर, हनुमानगढ़, बिरला धर्मशाला मंदिर और राम की पैड़ी को जोड़ती है।
13 किलोमीटर के प्रोजेक्ट में 13 जगह सड़क धंसी हैं। मामले में छह अधिकारी सस्पेंड हुए हैं। सड़क धंसने के चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। आवागमन बाधित हुआ। जेसीबी जब गड्ढे को भरने पहुंची तो उसके वजन से भी सड़क दरकने लगी। बारिश के बाद गाड़ियों की आवागमन से सड़क पर जो दबाव पड़ा। उससे घटिया निर्माण की सच्चाई सामने आ गई। आसपास के लोगों ने सड़क पर धंसने वाली जगह के चारों ओर ईट से घेराव किया। जिससे किसी प्रकार की कोई घटना – दुर्घटना ना हो.