वीओ-गोला प्रखंड क्षेत्र के कुष्टेगढ़ा से गंधोनिया तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से करोड़ों की लागत से बन रही सड़क में घोर अनियमितता बरतने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर ग्रामीणों ने विरोध करते हुए जांच की मांग की। विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि उक्त सड़क का निर्माण करोड़ों की लागत से की जा रही है।कार्य का जिम्मा क्लासिक इंजिकोम को दिया गया है लेकिन कार्य में घटिया किस्म के छर्री,अलकतरा का प्रयोग किया जा रहा है जिसका परिणाम है कि
सड़क का निर्माण एक ओर हो रहा है वहीं दूसरी तरफ सड़क कबड़ते जा रही है।ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक को राजनीतिक बर्दस्त प्राप्त होने के कारण किसी बात का कोई डर नही है। जिस कारण निर्माण के गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए कार्य किया जा रहा है।ग्रामीणों ने बताता कि पुराना सड़क लगभग 20 से 25 वर्ष पहले बनाया गया तो जो आज भी निर्माण कार्य की बेहतर गुणवत्ता को बयान कर रहा है तो दूसरी ओर बनने वाला नया सड़क चीख-चीख के भ्रस्टाचार की कहानी को बता रहा है।हल्की बारिश में ही सड़क की पोल खुल गई तो आने वाली बरसात में क्या होगा इसका अंदाजा सहज हीं लगाया जा सकता है।कुछ ग्रामीणों ने बताया की उक्त कंपनी द्वारा जिले भर में कई और भी जगह सड़क का काम करवाया जा रहा है और कमोबेश सभी जगहों से अनियमितता की बात सामने आया है।