देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल टाटा ग्रुप के नाम एक बार फिर बड़ी उपलब्धि जुड़ी है. दरअसल, ब्रांड फाइनेंस की 2024 की रिपोर्ट में एक बार फिर से टाटा समूह को भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड बताया गया है. इसके बाद दूसरे पायदान पर टेक दिग्गज इंफोसिस को रखा गया है. ब्रांड फाइनेंस की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 28.6 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ टाटा समूह एक बार फिर से भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड माना गया है. इससे पिछले साल के मुकाबले ग्रुप की ब्रांड वैल्यू में 9 फीसदी का जोरदार इजाफा दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टाटा ग्रुप के डिजिटलीकरण, ई-कॉमर्स, इलेक्ट्रिक वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक्स और नई टेक्नोलॉजी पर फोकस करने का असर रैंकिंग पर दिखाई दिया है. यही नहीं टाटा ग्रुप की तेज रफ्तार और ग्रोथ का ही नतीजा है कि पहली बार भारत की किसी कंपनी की ब्रांड वैल्यू 30 अरब डॉलर के करीब पहुंची है. और यह कारनामा टाटा ग्रुप ने किया है. ये भारतीय अर्थव्यवस्था में लोगों के बढ़ते विश्वास को प्रदर्शित करता है.