आज दिनांक 20.09.2022 को पेट्रोरसायन परिसर पाता गेल इण्डिय लिमिटेड मे जिला प्रशासन, कारखाना निदेशालय, एनडीआरएफ एवं पारस्परिक सहायता भागीदार के सहयोग से ऑफ साइट इमरजेन्सी प्लान का ए.डी.एफ कानपुर श्री नवदीप कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे मॉक ड्रिल के रिहर्सल का आयोजन किया गया । किसी भी आपदा जैसी घटनाओं से निपटने के लिए आपदा के समय कार्यवाही करते अलग-अलग टीमें बना कर अभ्यास कराया गया, जिसमें NDRF, चिकित्सा पार्टी, फायरब्रिगेड पार्टी,CISF बल, पुलिस पार्टी व रिजर्व पार्टी आदि के रूप मे आपदा को समय से नियंत्रण कराने का अभ्यास कराया गया। वही इस दौरान जिलाधिकारी औरैया श्री प्रकाश चंद्र श्रीवस्तव, पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम, NDRF कमाण्डेन्ट औरैया श्री कुनाल तिवारी व CISF उप-कमाण्डेन्ट जनपद औरैया के समस्त क्षेत्राधिकारी, फायर सर्विस अधिकारी औरैया, तथा अन्य अधिकारी/कर्म0गण मौके पर मौजूद रहे ।
Posted inuttarpradesh