यह सीसीटीवी फुटेज गोमो के पुराना बाजार की है जहां पुराना बाजार में मॉन्ट फोर्ट स्कूल के बस चालक द्वारा किस तरह एक कुते की जान ली गई है. आप इस विडियो में साफ देख सकते हैं कि बस चालक द्वारा किस तरह कुत्ते पर बस के चालक द्वारा बस के अगले चक्के को चढ़ा दिया गया है,अगर चालक चाहता तो वह बस को रोक भी सकता था लेकिन उसने बस के पिछले चक्के को भी कुत्ते पर चढ़ा दिया जिससे उसकी मौत हो गई,अब सवाल यह उठता है कि बच्चों को बैठाने वाले बस चालक इतना लापरवाह कैसे हो सकता है.
जब कुत्ते के मालिक रंजित यादव ने उससे पूछताछ किया तो बस चालक ने बताया कि गलती कुत्ते की थी लेकिन जब सीसीटीवी का फुटेज खंगाला गया तो मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद शुक्रवार को पूछताछ करने पर बस चालक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफ करने की बात कही. वहीं लोगों ने बताया कि गोमो में विभिन्न स्कूलों की बसें आती है जिसका नियम पालन कोई बस चालक नहीं करता है तथा स्कूल बसों की गति भी तेज रहती है,ऐसे में किसी भी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में लोगों ने प्रशासन सहित स्कूल प्रबंधन से अपील किया की ऐसे लापरवाह चालकों पर नकेल कसें जिससे ऐसे हादसे भविष्य में फिर न हों,उन्होंने बच्चों के परिजनों से भी आग्रह किया कि बस चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस सहित जानकारी लें तथा बच्चों से चालकों के बारे में पूछे,जिससे बस चालक अपनी गति पर नियंत्रण रखते हुए बच्चों को सही समय से स्कूल और स्कूल से घर छोड़ सकें.