भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव लखनपुर में रहने वाले मोहम्मद आकिल पुत्र फरमुद्दीन की शादी चार महीने पहले आसिया उर्फ गुड्डो पुत्री अब्दुल रशीद गांव ढाका नगलिया थाना टांण्डा रामपुर के साथ हुई थी, चार महीने तक तो सब कुछ ठीक ठाक चला, सास फरजाना पत्नी फरमुद्दीन ने बताया कि उसके बाद आसिया अपने बहनोई से फ़ोन पर बातें करने लगी, जिसका विरोध मेरा बेटा आकिल किया करता था, इसी बात को लेकर आए दिन दोनों में झगड़ा होने लगा , पीर की रात को रोज़ की तरह पूरा परिवार खाना खाने के बाद सो गया, जब सुबह उठकर देखा तो कमरे का सामान बिखरा पड़ा था, जब आसिया घर में नहीं मिली तो उन्होंने तलाश शुरू की तो घर में रखे सोने चांदी के जेवरात गायब थे, और घर की दीवार के पास कपड़ों से भरा बैग और दीवार के पार कपड़ों की पुटलिया पड़ी थी, घर का एक मोबाइल गायब था, जिसके बाद सास फरजाना ने बहु आसिया के खिलाफ भोजपुर थाने में किसी अन्य व्यक्ति के साथ सोने चांदी के जेवरात लेकर भागने की तहरीर पुलिस को दी है,
Posted inuttarpradesh