दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह से लगातार हो ही बारिश ने पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया है. इस सीजन की पहली भारी बारिश के बाद एक बार फिर मिंटो रोड पर पानी भर गया और एक कार उसमें डूब गई. काली रंग की ये कार मिंटो ब्रिज के नीचे पानी में तैरती हुई नजर आ रही है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद हर जगह जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. सड़कों पर पानी भर गया है जिसमें कई गाड़ियां बंद हो गई है. इससे कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई.
आईटीओ ब्रिज के नीचे भरा पानी भारी बारिश की वजह से आईटीओ ब्रिज के नीचे भी पानी भर गया जिसके बाद कई गाड़ियों ने यूटर्न लेना शुरू कर दिया. इससे वहां ट्रैफिक जाम हो गया और कई गाड़ियों बारिश के बीच खड़ी नजर आई. दिल्ली के मंडावली में सड़कों पर पानी भरें होने की वजह से एक बस बंद हो गई. वहीं जलभराव को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी अलर्ट जारी किया है. आजाद मार्केट अंडरपास पर जलभराव के कारण वीर बंदा बैरागी मार्ग पर दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित हुआ है.