दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में आज, 28 जून, शुक्रवार को जगह-जगह तड़के सुबह से ऐसी बरसात शुरू हुई कि मानो दिल्ली-नोएडा समेत कई इलाके पूरी तरह डूब गए.वहीं, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत भी गिर गई. इसकी चपेट में कई गाड़ियां आ गईं. जिसके चलते यहां की उड़ानों पर असर देखने को मिल रहा है. अभी तक कुल 28 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. उड़ानें रद्द
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल की भारी भरकम छत वाहनों के ऊपर गिर गई. वहीं कार में बैठे लोग भी दब गए. बड़ी मुश्किल से उन्हें रेस्क्यू किया गया है. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस हादसे के चलते टर्मिनल 1 से जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और सुरक्षा के चलते चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं. वहीं, ताजा अपडेट के मुताबिक, रात 12 बजे (आधी रात) से अब तक 16 जाने वाली उड़ानें और 12 आने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.