औद्योगिक विकास ही बना सकती है भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

औद्योगिक विकास ही बना सकती है भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

औद्योगिक विकास ही बना सकती है भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था। जी हा आज दिनांक 27 जून, विश्व एमएसएमई दिवस के अवसर पर धनबाद पोल्टेकनिक रोड स्थित धनबाद आईटीआई के एक सभागार में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद , जेनरल मैनेजर ,DIC, Dhanbad,Jita के जेनरल सेक्रेटरी,राजीव शर्मा, रोशन आनंद,बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर, राकेश कुमार, UDC, Br एमएसएमई DFO, Dhanbad Mrs Kalpana

jha,एंटरप्रेन्योर के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में अलग अलग ट्रेड के विद्यार्थी उपस्थित रहे। असिस्टेंट डायरेक्टर,Br, एमएसएमई DFO Dhanbad सुजीत कुमार जिनके अथक प्रयास से बहुत से लोगों ने अपना रुख उद्योग के तरफ करके बड़े पैमाने पर उद्योग लगा रहे हैं, ने आज फिर विद्यार्थियों को उद्योग के विषय में बताते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ उठा कर उद्योग के लिए आगे आने को कहा राजीव शर्मा जी ने भी Jita के तरफ से प्रेटिकल ट्रेनिंग दिलाने की बात कही। प्रस्तुत है सहयोगी अनुराग के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के आईटीआई से।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *