बलिया
महेश कुमार की रिपोर्ट
बिहार पुलिस ने शराब से भरी कार को किया जप्त
आठ पेटी अंग्रेजी शराब हुई बरामद
खबर यू पी के जनपद बलिया बैरिया से है जहां यू पी बिहार के बार्डर मांझी घाट जयप्रभा सेतु के रास्ते तस्करों द्वारा ले जाते हुए शराब से भरी कार को यू पी पुलिस ने छोड़ी तो मुखबीर की सूचना पर बिहार पुलिस ने बलिया छपरा मोड़ पर चेकिंग करते हुए पकड़ा। बता दे की बलिया से 18/09/2022 सोमवार कि शुवह मधुबनी बिहार ले जा रही शराब से लदी कार को दो तस्करों सहित माँझी थाना पुलिस ने जांच के क्रम में पकड़ लिया।।पुलिस द्वारा जब्त कार से आठ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तस्करों द्वारा कार में शराब लादकर ले जाने की सूचना के मद्देनजर पुलिस मुस्तैदी से उनको पकड़ने की फिराक में लगी हुई थी। इसी बीच चेकपोस्ट के समीप पहुंची कार को रोककर पुलिस ने जांच की। जांच के क्रम में तस्करों द्वारा बनाए गए गुप्त तहखाने को टटोला गया जिसमें छुपाकर रखी गई आठ पेटी शराब को पुलिस ने बरामद कर लिया। तस्कर शराब लेकर बलिया से मधुबनी बिहार जा रहे थे। पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है। तथा उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की जरूरी कागजी औपचारिकता पूरी करने की प्रक्रिया चल रही थी। गिरफ्तार तस्कर चुनचुन कुमार तथा सुभाष कुमार मधुबनी बिहार के निवासी बताया गया । बताते चले कि बैरिया थाना के बार्डर पुलिस चौकी चांद दियर की पिकेट ड्यूटी मांझी घाट जय प्रभा सेतु पर लगती है परंतु चांद दियर चौकी के पुलिस को इससे कोई फर्क नही पड़ता कि कौन क्या ले जा रहा है उसे तो सिर्फ व सिर्फ अपने सुविधा शुल्क से मतलब है। पुलिस इस समय सिर्फ ट्रक व ट्रैक्टर की गिनती करती है कि कितनी गाडियो पर बालू गया। उसी की वसूली में व्यस्त दारू कारोबारी शराब पार करने में मस्त है।