झारखंड के मुख्यमंत्री का धनबाद में आगमन

झारखंड के मुख्यमंत्री का धनबाद में आगमन


◆ *मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने धनबाद वासियों को दी कई सौगातें, लगभग 313 करोड़ 96 लाख रुपए की 333 योजनाओं का हुआ उद्घाटन- शिलान्यास, 23540 लाभुकों के बीच करीब 69 करोड़ 73 लाख रुपए की बांटी परिसंपत्तियां ◆ मुख्यमंत्री का ऐलान – अगले महीने से एक नई स्वास्थ्य योजना की होगी शुरुआत, 15 लाख रुपए तक का इलाज होगा मुफ्त ◆ मुख्यमंत्री ने कहा- विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार जल्द बनाएगी नीति ● राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए व्यवस्था की हर कड़ी को कर रहे हैं मजबूत ● समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंच रही योजनाएं, हर परिवार तक पहुंच रहा पेंशन और राशन ● अगले तीन महीने में 40 हज़ार युवाओं को मिलेगा सरकारी नौकरी मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन आज धनबाद में विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन,- शिलान्यास और लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। अगले महीने एक नई स्वास्थ्य योजना का मिलेगा तोहफा नौकरियों के खुल चुके हैं द्वार , स्वरोजगार के लिए भी सरकार कर रही आर्थिक मदद व्यवस्था की हर कड़ी को कर रहे हैं मजबूत हमारी सरकार आदिवासी- मूलवासी, किसान, मजदूर, गरीब, महिला, बुजुर्ग, दिव्यांग, पिछड़ा औऱ अल्पसंख्यक समेत हर वर्ग एवं तबके को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है, ताकि इन सभी की भागीदारी से राज्य को नई दिशा मिल सके। *योजनाओं का लाभ देने में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं कोई भी ऐसा

परिवार नहीं है जहां सरकार की कोई ना कोई योजना नहीं पहुंची हो मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि आज राज्य का कोई भी ऐसा परिवार नहीं है, जहां सरकार की कोई ना कोई योजनाएं नहीं पहुंची हो। विस्थापितों के दर्द को दूर करने का प्रयास गांव और प्रखंडों के स्कूलों में भी मिलेगा क्वालिटी एजुकेशन मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। प्रखंडों में मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं , जहां बच्चों को निजी विद्यालयों की तर्ज पर क्वालिटी एजुकेशन मिलेगा । कोई भी बच्चा -बच्ची पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित ना रहे, इसके लिए छात्रवृत्ति राशि में तीन गुना इजाफा के साथ सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना संचालित है। उच्च शिक्षा हासिल करने में आर्थिक तंगी बाधा नहीं बने, इसके लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है । यहां के आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के बच्चों को विदेश में पढ़ने का पूरा खर्च सरकार दे रही है। यहां के गरीब बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर और अफसर बनें, उन्हें कोचिंग और पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। हम शिक्षा का ऐसा दीया जलाएंगे जो कभी नहीं बुझेगा। कई योजनाओं का मिला तोहफा मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 313 करोड़ 96 लाख 24 हज़ार 500 रुपए की 333 योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास किया। इसमें 165 करोड़ 50 लाख 22 हज़ार 800 रुपए की 167 योजनाओं का शिलान्यास एवं 148 करोड़ 46 लाख 01 हज़ार 700 रुपए की 166 योजनाओं की आधारशिला रखी। वहीं, 23540 लाभुकों के बीच 69 करोड़ 73 लाख 99 हज़ार 11रुपए की परिसम्पतियों का वितरण किया। *इस कार्यक्रम में मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री श्री बादल, विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो, विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्री ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सुरेंद्र कुमार झा तथा जिले के उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। प्रस्तुत है सहयोगी अनुराग के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *