संयुक्त मौर्चा के बैनर तले भारी संख्या में मजदूरो के साथ मुडीडीह 12 नंबर कोल डंप में असंगठित मजदूरो को पत्थर छटाई में नियमित रोजगार व प्रयाप्त मात्रा में रोड सेल को कोयला देने की मांग को लेकर मुडीडीह कोलियरी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। सिजुआ क्षेत्र के मुडीडीह कोलियरी के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुये कहा कि प्रबंधन जान बूझकर असंगठित मजदूरो का शोषण कर रही है जिसे संयुक्त मौर्चा के प्रतिनिधि कभी बरदाश्त नही करेंगी।
मजदूरो को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन की मनमानी नही चलने देंगे ,जरूरत पड़ी तो पेट की आग बुझाने के लिये असंगठित मजदूर बाध्य होकर भ्रष्ट व तानाशाह प्रबंधन को ईट का जबाब पत्थर से देने को बाध्य हो जायेंगे।मुडीडीह कोलियरी कार्यालय के मुख्य द्वार पर मुख्य वक्ताओं में जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा ,भाजपा किसान नेता सुरेश प्रसाद महतो,कांग्रेस नेता विकाश सिंह, पप्पू सहाय,झामुमो नेता मनोज महतो,निर्मल कुमार निषाद, कृष्णा राम,सुदामा राम, मो आजाद, लीला देवी,बिंदवा देवी, मंगल चौहान, रमेश बाउरी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे। प्रर्दशन के बाद सयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि लोग बीसीसीएल के प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा।